झारखंड एन एस यू आई प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत एवं प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह के नेतृत्व में अरगोड़ा चोक पर चीन के राष्ट्रपति शि जिनपिंग का पुतला दहन किया और चीनी सैनिकों के विरोध में जोरदार नारा लगाया गया।।
वही मौके पर मौजूद झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज ने कहा कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन की तनातनी जारी है, सीमा पर हालात तनावपूर्ण है, भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 वीर जवान शहीद हो गए जिसे जनता में काफी आक्रोश है, ओर प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह ने कहा कि जो सरकार 56इंच के सीने की बात करती है वो सरकार नाकामयाब साबित हो रही है, एन एस यू आई द्वारा चीन के कायराना हरकत का चीन के राष्ट्रीय शि जीपलिंग का विरोध किया गया एवं एन एस यू आई यह मांग करती है कि भारतीय सेना के जो जवान शहीद हुए है उनके परिवारों के प्रति भारत सरकार सवेदनशील रहें एवं सीमा पर लड़ रहे जवानों के प्रति सजक रहें ।। और एन ए यू आई जनता से यह अपील करती है कि चीनी समान का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाएं ।।
आज के पुतला दहन में मुख्य रूप से झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज, प्रदेश सचिव अभिजीत सिह !
अभिषेक (जमशेदपुर)