‘चीनी वस्तुआें का बहिष्कार करने’ हेतु अंतरराष्ट्रीय आंदोलन को भारत सहित पूरे विश्व के 14 देशों के प्रमुख 140 शहरों से उत्स्फूर्त प्रतिसाद. राष्ट्रप्रेमियों ने चीनी मोबाइल, खिलौने, गृहोपयोगी वस्तुएं कचरे के डिब्बे में फेंके.पहले कोरोना विषाणु और अब लद्दाख में 20 भारतीय जवान शहीद हुए, इसके के लिए उत्तरदायी कपटी चीनी ड्रैगन को सबक सिखाने हेतु सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के संयुक्त तत्त्वावधान में आज अतंरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतीकात्मक आंदोलन किया गया । इसमें भारत सहित पूरे विश्व के 14 देश और प्रमुख 140 शहरों के राष्ट्रप्रेमी भारतीयों ने ‘चीनी वस्तुआें का बहिष्कार करें’ आंदोलन किया । इस आंदोलन के द्वारा चीनी खिलौने, गृहोपयोगी वस्तुएं तथा अन्य सामग्री कचरे के डिब्बे में डालकर चीन का तीव्र निषेध किया गया है । अनेकों ने मोबाइल में डले चीनी एप, तथा संगणक के सॉफ्टवेयर निकालकर इस आंदोलन में सहभाग लिया । इस आंदोलन में छोटे बच्चों का सहभाग विशेष उल्लेखनीय रहा । उन्होंने अपने चीनी बनावट के खिलौने फेंककर राष्ट्रभक्ति का आदर्श उदाहरण दिया है ।
कपटी चीन के विरुद्ध आज संपूर्ण भारत ही नहीं, अपितु वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल मची हुई है । चीन को सबक सिखाने के लिए हर व्यक्ति यथाशक्ति लड रहा है । यह लडाई व्यापक बनाने के लिए किए आवाहन पर आज भारत सहित अमेरिका, कैनडा, इंग्लैंड, फिनलैंड, स्वीडन, लीबिया, इथोपिया, संयुक्त अरब अमिरात, सऊदी अरब, कतार, कुवेत, मौरिशस, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में यह आंदोलन किया गया । वहां के नागरिकों ने ‘Boycott Chinese Products’ #ChineseProductsInDustbin, ‘चीनी वस्तुएं कचरे के डिब्बे में फेंकें’, ‘फेंक दो फेंक दो चाइनीज वस्तुएं फेंक दो’, ‘आतंकवाद के दो ही नाम – चाइना और पाकिस्तान’, ‘स्वदेशी अपनाओ चाइना भगाओ’, ऐसे अंग्रेजी, हिन्दी और मराठी फलक हाथों में लेकर आंदोलन किया ।
साथ ही, भारत के 20 राज्यों में नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलूरु, भोपाल, भाग्यनगर (हैदराबाद), पटना, कर्णावती (अहमदाबाद), आगरतला, इन राजधानियों में तथा जोधपुर, फरीदाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, इंदौर, उज्जैन, वापी, बडोदा, नागपुर, वर्धा, अमरावती, पुणे, नासिक, कोल्हापुर, सोलापुर, नांदेड, जलगांव, धुले, नंदुरबार, मैसूर, मंगलूरु, कोच्चि आदि 140 शहरों में ये प्रतीकात्मक आंदोलन किया गया । भारत सरकार देश की सीमा सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करे, तथा हम भारतीय होने के नाते अंतर्गत स्तर पर चीन को सबक सिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, यह संदेश इस आंदोलन के माध्यम से दिया गया ।
आज इस विषय पर राष्ट्रप्रेमी नागरिकों द्वारा टि्वटर पर #ChineseProductsInDustbin नाम से चलाए ट्रेंड को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला । कुछ ही समय में यह ट्रेंड देश में पहले क्रमांक पर था । इसमें 70 हजार से अधिक ट्वीटस् कर नागरिकों ने चीनी वस्तुआें का बहिष्कार करने का आवाहन किया.
शैलेश तिवारी.