ब्रावो फ़ार्मा के मालिक और चंपारण रत्न राकेश पांडेय द्वारा हमेशा से लगातार जनता की सेवा की जाती रही है। अभी कोरोना महामारी मे लोगो की सहायता हो या फिर अब बाढ़ मे हो, लगातार इनका ब्रावो फ़ार्मा लोगो के बीच मौजूद रहता है। राकेश पांडेय बिहार के जनता की सेवा मे हमेशा ही तत्पर रहते है। विदेश मे रह कर चम्पारण की जनता के दिलो पर राज करते है। मोतिहारी के कई गाव बाढ़ की वजह से डुबा हुआ है। संग्रामपुर, भवानीपुर, केशरिया मे सरकार द्वारा खाने के लिए चूड़ा, मीठा, चना भेजा जा रहा है जिसे राकेश पांडेय ने बोला पर्याप्त नही हैँ. राकेश पांडेय ने फेसबुक लाइव के माध्यम से बाढ़ ग्रस्त इलाको मे पोस्टिक खाना, शुद्ध पानी, शौचालय की व्यवस्था के लिए मोबाइल शौचालय वैन का इंतजाम ब्रावो फ़ार्मा के द्वारा आज से मुहैया करवाया जायेगा। राकेश पांडेय ने बताया सरकार द्वारा बांटा गया खाना लोगो के लिए ज्यादा लाभकारी नही होगा. ये खाना खा कर बाढ़ से नही लडा जा सकता इसके लिए खाने का अच्छा प्रबंध होना जरूरी है। और साथ ही शुद्ध पानी पीकर ही स्वस्थ रहा जा सकता है। जिसका व्यवस्था आज से ब्रावो फ़ार्मा के द्वारा सभी बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया जाएगा। राकेश पांडे ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों के युवाओं को आगे बढ़ने और ब्रावो फार्मा के सदस्यों के साथ मिलकर काम करने की बात कही।
निखिल दुबे की रिपोर्ट.