पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय जी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित परसा विधानसभा के अंतर्गत वाले पंचायतों में सामुदायिक कीचेन और कार्यकर्ताओं के माध्यम से लगातार मदद जारी. सारण तटबंध टूट जाने के कारण परसा विधानसभा के सबसे ज्यादा पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गए. अनेक बुजुर्ग लोगों ने बताया ऐसी बाढ़ हम लोगों ने अपने जीवन काल में नहीं देखा था. इसी बीच माननीय पूर्व मंत्री चंद्रिका राय को बुखार आ गया. एम्स में भर्ती हो गए, फिर भी लगातार मॉनिटरिंग करते हुए क्षेत्र की जनता की चिंता करते हुए माननीय पूर्व मंत्री के निर्देश पर सामुदायिक किचन के माध्यम से और नाव पर खाना लेकर और अन्य माध्यम से बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचाया गया. बिहार में पहली बार ऐसा देखा गया परसा विधानसभा में purv मंत्री के निर्देश पर प्रभावितों को दाल चावल सब्जी बनाकर नाव के माध्यम से अनेकों पंचायत में पहुंचाया गया. सरकार का भी मदद लगातार जारी था. पूर्व मंत्री चंद्रिका राज्य के निज सहायक विपिन जी के द्वारा लगातार 10 दिनों से क्षेत्र में कैंप कर एक एक गांव के मॉनिटरिंग की जा रही है. बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं. विपिन राय ने बताया क्या पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय का गृह क्षेत्र रहा है. इस कारण से इस विधानसभा पढ़ने वाले हर गांव के लोग हमारे गार्जियन और परिवार के लोग हैं. इनका मदद करना हमारा पहला कर्तव्य है, और लोग मंत्री जी से उम्मीद भी रखते हैं, इसी कारण से 10 दिनों से लगातार में क्षेत्र में बना हुआ हूं. किसी को किसी तरह का दिक्कत नहीं हो. इसी का प्रयास है.