पार्टी के प्रयास से व्यापारियो को होगा लाभ व्यापार प्रकोष्ठ करेगा सहयोग । सीता पेट्रोल पंप पर व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सह बिहार विधान परिषद सदस्य राजेश कुमार ( बब्लू गुप्ता ) का व्यापार प्रकोष्ठ दरभंगा जिला ने मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, चादर व माला से किया गया। साथ ही कमल का फूल देकर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर एमएलसी श्री बबलू गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिए गए मुद्रा योजना से कितने ही व्यापारिक लाभान्वित हुआ है। अगर अबतक जिन व्यापारियों को मुद्रा योजना का लाभ नहीं मिला सका। उन्हें योजना का लाभ दिला ने के लिए व्यापार प्रकोष्ठ प्रेरित करें उसके बाद उन्होंने कहा यदि किसी व्यापारियों को जीएसटी के द्वारा लगे सर्विस टैक्स से परेशानी हो रही। जिसके कारण व्यापारी व्यापार बचाते हैं और सर्विस टैक्स भुगतान नहीं कर पाते हैं। ऐसी समस्याओं के निवारण के लिए संगठन तक बातों को पहुंचाएं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन के प्रति प्रवास पर सहरसा कटिहार मधेपुरा खगड़िया इन सब जगह पर जाना हो रहा है तो उसी क्रम में उन्होंने सीता पैट्रोल पंप पर रोककर उनका स्वागत किया गया। मौके पर ज़िला संयोजक अंकुर गुप्ता भी मौजूद थे। जिसमें उपस्थित जिला सहसंयोजक , संतोष कुमार सिंह जिला प्रवक्ता, जय नारायण रावत, आईटी सेल प्रभारी , शुभम राज , मीडिया प्रभारी मयंक वाणी, सूचना प्रभारी , इंद्रजीत पांडेय , कार्यसमिति सदस्य, राकेश कुमार गुप्ता, लेरियासराय नगर संयोजक , आशीष सिंह, दरभंगा सदर संयोजक , विजय पूर्वे आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
नासिर हुसैन. संवाददाता. दरभंगा