बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बहुत जल्द प्रधानमंत्री के द्वारा 10 कोरोना जांच मशीन भेजा जायेगा बिहार . कोरोना जांच की गति तेज होगी. आप समझ लीजिये 16लाख से ज्यादा बाढ़ प्रभावित परिवार को 6000रुपया दिया. 25हजार परिवार को रोजगार दिया गया जिस विधानसभा में लॉकडाउन में बाहर से आये थे मजदूर. अब जेडीयू डिजिटल प्लेटफार्म पर हैं, बाहर से आये 15लाख लोगों को कोरोंटाइन की सुविधा दी गई. भयभीत नहीं सचेत रहें कोरोना से. बिहार में 23लाख लोगों को राशन कार्ड दिया गया. विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में उतरने के लिए आज सीएम नीतीश ने चुनावी बिगूल फूंक दिया है. जदयू की वर्चुअल रैली के जरिए सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी दंगल के लिए शंखनाद किया.सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमने जेडीयू लाइव. कॉम की शुरुआत हुई है . जेडीयू ने पहली बार आभासी की शुरूआत किया है .मुख्यमंत्री ने इसके लिए संजय झा और अशोक चौधरी को बधाई और धन्यवाद दिया .उन्होंने कहा कि आज पहली बार हमने इस तरह का कार्यक्रम यहां से शुरू किया है. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू था उस बीच में भी हम लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पार्टी के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया और उनसे लगातार जुड़े रहे 24 खंड में बांटते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं से हम लोगों ने संपर्क किया.
कौशलेन्द्र पाण्डेय, संपादक