कंट्री साइड न्यूज़ और देशवासियों का जया बच्चन से सवाल, जिस बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियों को यूथ अपना आईकॉन समझते हैं, अगर नशा करते पकड़े जाते हैं, उनको देश की सर्वोच्च संस्था NCB ने गिरफ्तार किया, फिर इस पर हाय तौबा क्यों, ड्रग लेना क्या अभिनेता और अभिनेत्रियों का दिन नैतिक अधिकार है? क्या फ़िल्म इंडस्ट्रीज मैं सभी लोग ड्रग्स लेते हैं? कल राज्य सभा में जया बच्चन जी ने ड्रग्स और फ़िल्मनगरी के बचाव में बहुत बोली. लेकिन बताये की हरिवंश राय बच्चन के महानायक बेटे अमिताभ ने कितने बच्चो को हीरो बनाया और अगर देश के लोगों का प्यार नहीं मिलता तो ओ महानायक हो पाते. ड्रग्स पर सवाल उठाने वाले सांसद रवि किशन पर उन्होंने कहा कि लोग मुंबई का खाते हैं और उसी थाली में छेद करते हैं, क्या अमिताभ बच्चन ने कभी रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह, को बुलाकर अपने घर खाना खिलाया है क्या, भारत के लोगों ने अमिताभ बच्चन को महानायक बनाया, यह सवाल रवि किशन का नहीं भारत के युवा पूछ रहे हैं, महानायक की उपाधि प्राप्त अमिताभ बच्चन ऐसे व्यक्ति को भारत के लोगों ने महानायक की उपाधि दी. जया बच्चन को देश के लोगों को धन्यवाद बोलना चाहिए. कलकत्ता में चंद रूपये की नौकरी करने वाले को महानायक बना दिया. इलाहाबाद में साधारण परिवार में जन्मे अमिताभ बच्चन के पास अरबों की संपत्ति कहां से आ गई, देश के लोगों का पैसा हैं. सांसद रवि किशन ने लोकसभा में जो सवाल उठाया क्या ओ सवाल गलत था, क्या ड्रग्स बंद नहीं होना चाहिए देश में, किस किसको बचाने को बचाने में लगा हुआ है बच्चन परिवार, हरिवंश राय बच्चन की कविताओं को पढ़ने वाले अमिताभ बच्चन और अपने पोतियो के साथ खेलते हुए हमेशा ट्वीट करने वाले अमिताभ बच्चन सुशांत सिंह राजपूत पर 1 लाइन लिखने के लिए उनका हाथ नहीं उठा, कैसे एक देश के युथ के आईकौन हो सकते हैं अमिताभ बच्चन.युथ मुंबई मायानगरी को देखकर हर युथ वहां जाना चाहते हैं, अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं, क्या इस तरह के माहौल में कोई अपने बच्चे को भेज सकता है, केंद्रीय जांच एजेंसी इन NCB क्या गलत जांच कर रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं क्या वह गलत है, एक जांच एजेंसी पर सवाल खड़ा करना क्या जया बच्चन का क्या दर्शाता है,क्या देश में ड्रग्स एकदम बंद नहीं होना चाहिए. कल के राज्य सभा में दीये बयान पर सबसे पहले तेलंगाना बीजेपी ने एतराज जताया. पूछा क्या ड्रग्स पुत्रों के समर्थन में खड़ी है जया बच्चन. सांसद रवि किशन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा मेरा कोई गॉडफादर नहीं और मुंबई में सभी लोग टक्स नहीं लेते.
कौशलेन्द्र पाण्डेय, संपादक के विचार हैं.