पूर्वी दिल्ली/सेवा परमो धर्म!के उच्च संस्कारों से ओत प्रोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सत्तरवें जन्मदिन को कार्यकर्ताओं ने एक ऐतिहासिक अवसर में परिवर्तित कर दिया है ये संस्कार सिर्फ और सिर्फ भाजपा परिवार और भारतीय संस्कृति में पले बढ़े लोगों ही हो सकता है अन्य किसी भी देश में या अन्य किसी भी पार्टी में इस तरह का जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को नहीं मिलता है उक्त बातें भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश के प्रभारी नीरज तिवारी ने सीमापुरी ,रोहतास नगर, शहादरा,और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सेवा सप्ताह अभियान में शामिल होते हुए बोल रहे थे. ज्ञात हो कि 17 सितम्बर को नीरज तिवारी ने विवेक विहार में फल वितरण व भंडारण के साथ शुरुआत की थी मोदी जी के जन्मदिन पर उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर फल वितरण, तुलसी पौधा वितरण,हवन, पूजा पाठ, गो सेवा, भंडारा,पौधा रोपण ,स्वच्छता अभियान जैसे अनेक जन सेवा के कार्यों से समाज में प्रेम, भाईचारा, और समरसता जैसे विचारों की प्रेरणा दी जा रही है दुनिया में आज तक किसी भी व्यक्तित्व का जन्मदिन इस प्रकार मनाने का उदाहरण नहीं देखा गया है श्री नीरज तिवारी जी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुणों की चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को मोदी जी गुणों से सीखने का आह्वान किया.कार्यक्रम में निगम पार्षद श्री वीर सिंह पवार, श्री मति कमलेश शर्मा, बी.एस. वर्मा, पूजा शर्मा, हिटलर सिंह, रामाशीष मौर्य, शशि गुप्ता, शशि सिंह,समेत हजारों जन समूह ने हिस्सा लिया