मुख्यमंत्री के 122 योद्धाओं को 75 पसेंट रिजल्ट देने की गारंटी है. नीतीश के 75% योद्धा. पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की बेटी, जेडीयू की फायरब्रांड प्रवक्ता अंजुम आरा सहित जदयू के 75 परसेंट प्रत्याशी चुनाव जीतकर पुनः विधानसभा में वापस आएंगे.चुनाव जीतकर विधानसभा वापस आएंगे नीतीश के योद्धा. NDA में सीट बंटवारे के बाद जनता दल यूनाइटेड के पाले में कुल 122 सीटें आई हैं, जिनमें से 7 सीटें नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को दे दी और अब पार्टी 115 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है. इस खबर में नीचे जेडीयू की पूरी लिस्ट दी हुई है.जनता दल यूनाइटेड के पाले में जो विधानसभा सीटें आई हैं, उनमें एकमा, शिवहर, बाजपट्टी, बेलसंड, हरलाखी, बाबूबरही, फुलपरास, लौकहा, निर्मली, सुपौल, त्रिवेणीगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रुपौली, धमदाहा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर, सोनबरसा, कुशेश्वरस्थान, बेनीपुर, कुचायकोट, हथुआ, जीरादेई, बड़हरिया, महाराजगंज, वैशाली, महनार, कल्याणपुर, वारिसनगर, मोरवा, सरायरंजन, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, मटिहानी, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, गोपालपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धोरैया, तारापुर, जमालपुर, शेखपुरा, अस्थामा, राजगीर, इस्लामपुर, नालंदा, हरनौत, अगिआंव, डुमराव, राजपुर, चेनारी, करगहर, दिनारा, कुर्था, घोसी, नबीनगर, रफीगंज, शेरघाटी और नवादा विधानसभा की सीटें शामिल हैं.वाल्मीकिनगर, सिकटा, नरकटिया, केसरिया, सुरसंड, रुनीसैदपुर, पिपरा अररिया, अमौर, कस्बा, कदवा, मनिहारी, बरारी, मधेपुरा, महिषी, दरभंगा ग्रामीण, बहादुरपुर, गायघाट, मीनापुर, सकरा, काटी, भोरे, हथुआ, मांझी, मढ़ौरा, परसा, महुआ, राजापाकर, समस्तीपुर, विभूतिपुर, तेघरा, साहेबपुर, कमाल और अलौली विधानसभा सीटें भी जेडीयू के पाले में गई हैं.जेडीयू के दो सीटिंग सीटें बीजेपी के पाले में गई हैं. गौरवाराम और हायाघाट विधानसभा से बीजेपी के कब्जे में है जबकि बीजेपी की एक सेटिंग सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. बीजेपी ने झाझा विधानसभा सीट जेडीयू के लिए छोड़ी है.
पुष्कर पराग की रिपोर्ट.