बेहतर चिकित्सकीय सेवा को लेकर मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार को मिला गोल्ड मेडल.उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध चिकित्सक व मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार को जानेमाने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामजी प्रसाद (मुजफ्फरपुर, बिहार) के द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके मधुमेह रोग के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए उनकी प्रसंशा की। डॉ. प्रसाद ने कहा की इस तरह के प्रतिभावान चिकित्सक हमारे राज्य तथा देश को जरुरत है। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ऍम. खान (आई. जी.आई.ऍम. ऐस.) के डॉ. आई. ए. अहमद, डॉ. टी. सुमन, डॉ.अनिल कुमार, डॉ. रंजीत कुमार (एच्.ओ.डी.), पि. ऍम. सी. एच्., डॉ. राज किरण आदि चिकित्सक लोग मौजूद रहे। भारत में मधुमेह एक बड़ी समस्या है, करोड़ो लोग इससे प्रभावित है। अब तो कम उम्र वाले भी इसके चपेट में आ रहे है, साथ ही इसके जो इलाज होते है ओ तत्काल प्रभाव से कम करने का सभी डॉ. उपाय बताते है। बिहार में बड़े से बड़े डॉ. इन्सुलिन को ऑफर करते है, ऐसे में एक नाम हर लोगो के जुवान पर है। डॉ. संतोष है जो पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी में बैठते है। ये तत्काल प्रभाव से इन्सुलिन बंद करा देते है। इस क्षेत्र में प्रसंसनीय कार्य के लिए विभिन्न चिकित्षको के बिच डॉ. संतोष कुमार को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है।
शैलेश तिवारी की रिपोर्ट.