🙏मीडिया के मित्रों से अनुरोध🙏
सभी तरह के मतभेद भूलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रास्ते पर चलते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहे आंदोलन को तेज करने में अहम भूमिका निभाएं। सफलता जरूर मिलेगी। मुझे विश्वास है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी मांगे जरूर पुरा करेंगे।
– फल के चिंता किए बिना हमलोग प्रतिदिन ट्यूटर पर 11.30 बजे ट्यूट करें। ट्यूटर का कोड यानी इसे जरूर लिखें। #CmBiharSaveBiharMedia
– मांग पुरी होने पर मुझे ही नहीं राज्यभर के मिडिया कर्मियों को राहत मिलेगी।
– आज सभी साथी फेशबुक पर अपनी मांगो को अपनी भाषा में लिखकर डालें।
– सोशल मीडिया पर पत्रकारों की मांगे दिखें।
– मुख्यमंत्री खुद मीडिया को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किए हैं।
– ओडिशा सरकार कोविड संक्रमण के दौरान मृत्यु पर परिजनों को 15 लाख रुपये दे रही है तो बिहार में क्यों नहीं?
– दूसरी मांग है, मीडियाकर्मी काम करके अपने घर परिवार के बीच आते हैं। परिवार के सभी सदस्यों को टीकाकरण कराया जाए।
– प्रखंड, जिला स्तर के पत्रकारों को जागरूक करें।
– प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी साथी इस आंदोलन का हिस्सा बनें।
– आमजन भी पत्रकारों के मांग के समर्थन में साथ दे सकती है।
मृत्युंजय मानी
अध्यक्ष, बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन
संपर्क : 9304951902