प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत ने अपने 120 नागरिकों को काबुल ने निकाल है. इन सभी लोगों को लेकर ग्लोबमास्टर प्लेन मंगलवार को हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ. भारतीय सेना के दो परिवहन विमान मंगलवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुए हैं. वहीं काबुल से निकाले गए लोगों को लेकर सी-17 ग्लोबमास्टर गुजरात के जामनगर में भी लैंड हुआ है. भारतीय वायुसेना ने इन यात्रियों को दिल्ली लाने के लिए अतिरिक्त C-130 सुपर हरक्यूलिस विमान जामनगर भेजा था.

The C-17 Globemaster III T-1 flies over Owens Valley, Calif., for a test sortie. Edwards welcomed home the aircraft after 208 days of life extension modifications in San Antonio. T-1 is the first Air Force C-17 built to perform developmental testing. The aircraft is scheduled to perform flight testing to include airdrop improvements and core-computer replacement testing. (Air Force photo)