विकास कुमार सिंह -सब एडिटर की विशेष रिपोर्ट / मुख्यमंत्री बिहार और डीजीपी बिहार ध्यान दीजिए, कंट्री इनसाइड न्यूज़ की आप से अपील, बस में बैठे बच्चे तड़प रहे हैं, पुलिस निकम्मी की तरह बैठी हुई है आपकी.रजौली के समेकित चेक पोस्ट बैरियर पर बिहार सरकार के पदाधिकारियों के मन माने रवैए से आम जनता को भारी नुकसान हो रहा है। अवैध शराब की जांच के नाम पर ट्रकों की 20 किलोमीटर की लंबी कतार लगने से आम जनता का जीवन दूभर हो गया है। रजौली से कोडरमा के 30 किलोमीटर की दूरी 15 घंटे से अधिक समय में रहे हो पा रही है। बहुत सारे निजी वाहन एवं एंबुलेंस पिछले 3 दिनों से लगने वाले जाम पर जाम में फंसे हुए हैं।
पुलिसकर्मी अवैध शराब की जांच के नाम पर ट्रकों से अवैध वसूली करने में लगे हैं। सरकार को चाहिए कि यदि शराब की ही जांच की जानी है तो उसके लिए स्केनर इत्यादि की उचित व्यवस्था करें ताकि वैज्ञानिक पद्धति से जांच की जा सके।