कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / CIN न्यूज़ का प्रधानमंत्री मोदी से सवाल- क्या मोदी का भारत इतना कमजोर, ऐसे मारे जाएंगे सीख और पंडित. क्या प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता इतनी कमजोर हो गई है कश्मीर में फिर मारे जाएंगे अल्पसंख्यक हिंदू. प्रधानमंत्री मोदी से CIN की अपील- एक बार कश्मीर में सख्त ऑपरेशन की जरूरत. महबूबा मुफ्ती -उमर अब्दुल्ला किस बिल में घुस गए हैं.नहीं करेंगे इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. इस सप्ताह श्रीनगर में हुए आतंकी हमलों में हैं 7 लोग मारे गए, एक कश्मीरी पंडित, एक स्कूल प्रिंसिपल, एक शिक्षक और दो अन्य लोगों को लक्षित कर मारा गया. असंख्य को को निशाना बनाया जा रहा है. पंडित और सिखों को लगता है वह खतरे में है.मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने श्रीनगर में जानेमाने केमिस्ट एमएल बिंद्रू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी दिन सशस्त्र हमलावरों ने अलग-अलग घटनाओं में बिहार के रहने वाले एक हिंदू व्यापारी और एक कश्मीर मुसलमान कैब ड्राइवर की हत्या कर दी. हमलावरों ने श्रीनगर के दक्षिणी इलाके में दो कश्मीरी मुसलमानों को मार डाला. बिंद्रू की हत्या ने कश्मीरी पंडितों को नंदीमार्ग नरसंहार की याद दिला दी.सिख समुदाय के लोग याद करते हैं कि मार्च, 2001 मेंअनंतनागचित्तीसिंह पुरा में 30 सिख ग्रामीणों को खड़ा करके उनकी हत्या कर दी गई थी.श्रीनगर के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर क्या गलती कर सकती है कि उनको गोली मारा गया. उनका अपराध क्या हो सकता है.अंतिम संस्कार में भाग लेने वाले लोगों ने उनका शव सचिवालय भवन के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया.