प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /भारतीय जन नायक पार्टी , भारत रत्न, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, सामाजिक एकता समरसता और धर्मनिरपेक्षता के प्रबल पक्षधर, महान विधिवेता, राजनीतिज्ञ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के “परिनिर्वाण दिवस” पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करती है |परिनिर्वाण दिवस के ही दिन बिहार में राष्ट्रीय जनता दल बाबरी विध्वंश दिवस मना रहा है जो अत्यंत ही निंदनीय है | हमारी पार्टी ऐसे कुकृत्य करने पे श्री तेजस्वी यादव एवं उनके पिता श्री लालू प्रसाद यादव से ये सवाल पूछती है की क्या उन्हें भारत के संविधान एवं न्यायपालिका पे भरोसा है भी या नहीं ? जिन मुद्दों पे माननीय सर्वोच्च न्यायलय ने अपना फैसला दे दिया और उस फैसले के आलोक में आगे की कार्यवाही संपन्न हुयी , उसके बाद भी सिर्फ अपने राजनितिक फायदे के लिए मुस्लिम भाइयो को भड़काने एवं उकसाने का कार्य तेजस्वी यादव की पार्टी और उनके नेता क्यों कर रहे हैं ?हमारा सवाल बिहार की सरकार से भी है की ऐसे संविधान विरोधी , आपसी भाईचारे को बिगाड़ने वाले एवं भावनाओं को उकसाने वाले कार्यक्रम को करने की इजाजत कैसे प्रदान की गयी ? कही ये राजनितिक मिली भगत का परिणाम तो नहीं है ?रवि रौशन,राष्ट्रीय प्रवक्ता- भारतीय जन नायक पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.