कौशलेन्द्र पाराशर की विशेष रिपोर्ट /लालू परिवार में तेजस्वी की शादी को लेकर धूम, राजश्री बनेगी लालू के परिवार की बहू.पूरा लालू परिवार दिल्ली में मौजूद. 10 वर्षों से रहा है दोनों में दोस्ती. लालू यादव बहुत है खुश. तेजस्वी की शादी की सारी तैयारी का जिम्मा बड़ी बहन मीसा भारती संभाल रही हैं। दिल्ली में परिवार के लोगों और रिश्तेदारों के स्वागत और उनके ठहरने का सारा इंतजाम मीसा भारती देख रही हैं। लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की कुल 9 संतान हैं, जिसमें 7 बेटियां और दो बेटे हैं। लालू यादव अपने 8 संतानों की शादी करा चुके हैं.बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है। सूत्रों का कहना है कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी की डेट भी फाइनल हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि 8 या 9 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में तेजस्वी यादव की शादी हो सकती है। हालांकि परिवार के किसी भी सदस्य ने तेजस्वी यादव की शादी या सगाई के संदर्भ में कोई पुष्टि नहीं की है।राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव ने छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी सामान्य फैमिली की लड़की के साथ तय की है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी की दुल्हन किसी हाई प्रोफाइल या राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक नहीं रखती हैं। यह भी बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की दुल्हन पटना में रहकर पढ़ाई की हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा दिल्ली से पूरी की है। सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी की होने वाली दुल्हन मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। लालू यादव की फैमिली में उनका पहले से आना जाना रहा है।