शैलेश तिवारी, वरीय संपादक :- पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा दिये गये अमर्यादित बयान के विरुद्ध दल का संकल्प, जूतों के हार से करेगी स्वागत|भारतीय जन क्रान्ति दल डेमो के राष्ट्रीय प्रवक्ता लक्ष्मण पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जन क्रान्ति दल डेमो के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र ने जारी अपने बयान में कहाकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने एक गैर जिम्मेदाराना अमर्यादित बयान दी है जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है | माँझी ने समस्त ब्राह्मण समाज को जिस तरह से खुले मंच से अपमानित किया वह हमारी अस्मिता पर कुठाराघात है यह किसी एक जाती पर नहीं अपितु सम्पूर्ण हिन्दू धर्म पर कुठाराघात है.उन्हों ने कहाकि अगर पूर्व मुख्यमंत्री अपने किये की सार्वजनिक माफी नहीं मांगते तो तो मै सार्वजनिक तौर पर यह घोषणा करता हूँ कि आगामी २१ दिसंबर को उन्हें सार्वजनिक तौर पर जूतों का हार पहनाऊंगा |साथ ही महासचिव ने कहाकि मै बिहार के मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूँ ऐसे व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करें और उनके दल को मंत्रीमंडल से बाहर करें क्योकि ऐसा व्यक्ति सामाजिक माहौल को खराब कर प्रदेश की और आपकी छवि को खराब करना चाहतें है.