प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /CM नीतीश के निर्देश पर बिहार सरकार की बड़ी घोषणा – 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा,1 जनवरी से शुरूहोग कोविन एप्प पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,3 जनवरी से ऑन्सपोट भी करा सकते है रजिट्रेशन,83.46 लाख बच्चों को इस आयु वर्ग में वैक्सीन लगाया जाना है,बच्चों को को-वैक्सीन का टीका लगेगा,10 जनवरी से उन लोगों को वैक्सीन लगेगा जिनका 9 महीना पूरा हो चुका है,
इस श्रेणी में फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगेगा,60 वर्ष आयु वर्ग में डॉक्टर की सलाह पर टीका लगेगा,मीडियाकर्मी को भी फ्रंटलाइन श्रेणी में किया गया शामिल.