सियाराम मिश्रा ” कट्री इनसाइड न्यूज “वाराणसी कार्यालय: दिनांक 15.1.2022 , शनिवार को पॉपुलर हॉस्पिटल, में एडवांस मदर एण्ड चाइल्ड केयर यूनिट का शुभारंभ सुप्रसिद्ध डॉ. बी.सी. रॉय अवार्डी डॉ. नीलम मोहन (डायरेक्टर- गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी एण्ड हेपेटोलॉजी, मेदान्ता द मेडिसिटी, गुरूग्राम) द्वारा दीप प्रज्जवलन व फीता काटकर किया गया। भारत में सबसे पहले बच्चों में थेराप्यूटिक इंडोस्कोपी इनके द्वारा ही शुरू किया गया था।पॉपुलर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. ए.के. कौशिक ने बताया कि इस यूनिट में बच्चों के लिए एन.आई.सी.यू., पी.आई.सी.यू. के साथ टीकाकरण केन्द्र तथा महिलाओं के लिए 150 बेड उपलब्ध है। डॉ. किरन कौशिक ने बताया कि अब हमारे अपने शहर बनारस में एक ही छत के नीचे महिलाएं एवं बच्चे अनुभवी डॉक्टरों से सभी बीमारियों का परामर्श, जांच एवं इलाज ले सकते हैं।