दिल्ली /भारतीय वैज्ञानिकों (ICMR )ने किया दावा- एक ही वैक्सीन कोरोना के सभी वरिएंट पर करेगा वार. कोरोना वायरस के तीसरी लहर के बीच भारतीय वैज्ञानिकों ने ऐसी वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है जो सभी वैरीअंट पर प्रभावी होगा. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि दुनिया में कोई ऐसा टीका नहीं जो सभी वैरीअंट पर एक साथ हमला कर सकें. शोधकर्ताओं ने कहा कि अलग-अलग बाय 10 के स्पाइक प्रोटीन में विभिन्न संरक्षित क्षेत्रों की पहचान की जो बहुत कम मियूटेंट से गुजरते हैं और महामारी के दौरान थोड़ा बदल जाते हैं. रिसर्च के दौरान ऐसे तरीकों का प्रयोग किया गया जो कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार वायरस के सभी इच्छा समूहों के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक रहे. शोधकर्ताओं ने कहा कि यह टिका का बेहद रोग प्रतिरोधक जनक पाया गया है.टिके के परीक्षण के बाद अगले चरण में इसके उत्पादन की तरफ कदम बढ़ाए जाएंगे.