सौरभ निगम -कौशलेन्द्र पाराशर लखनऊ से /गृहमंत्री अमित शाह नें जारी की “उत्तर प्रदेश संकल्प पत्र 2022”,CM योगी जी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी और 300 पार का लक्ष्य प्राप्त करेंगे ये विश्वास है.ये सिर्फ घोषणापत्र नही है,ये संकल्पपत्र है,उत्तरप्रदेश को नए भविष्य की ओर ले जाने का संकल्पपत्र है.राजनीति में अपराधियों की आज कोई जगह नही,है,5 साल की यही सबसे बड़ी उपलब्धि है.प्रशासन के राजनीतिकरण से योगी जी ने मुक्त करके दिखाया है.समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने यही घोषणा पत्र लहराते हुए पूछते हैं कि कितने पूरे हुए,? मैं उनको बता देना चाहता हूं कि 212 संकल्प पूरे हुए.भारतीय जनता पार्टी योगी जी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी,और 300 पार का लक्ष्य प्राप्त करेंगे ये विश्वास है.योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में खेती किसानी के लिए भी ढेर सारे कार्य किये.सरकार बनने के कुछ ही दिनों में 36 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ करने का कार्य किया है.यूपी में योजनाए लंबित पड़ी थी,इनमें से कुछ तो मेरी जन्म के पहले से बनी थी,आज उनमें लगभग सभी परियोजना पुरी हुयी.सीएम योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन में कहा की लोक कल्याण पत्र 2022 के विमोचन में आए अतिथियों का अभिनन्दन-बीजेपी 2022 के लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी कर रही-बीजेपी अगले 5 वर्ष में लोगों के जीवन मे परिवर्तन को लेकर संकल्प पत्र जारी कर रही-5 वर्ष पहले भी बीजेपी ने संकल्प पत्र इसी सभा कक्ष में रखा था-सीएम योगीपीएम मोदी के नेतृत्व में जो कहा था करके दिखाया-जो कहेंगे करके दिखाएंगे-सीएम योगी.यूपी कर्फ्यू से मुक्त होगा, बेटी सुरक्षित होगी.आज कानून का राज है, हर बेटी सुरक्षित-2017 से पहले 700 दंगे हुए थे-यूपी में आज कर्फ्यू नहीं कावड़ यात्राएं निकलती हैं.पर्व और त्योहार उल्लास के साथ होते हैं.आज बेटी स्कूल जाती है.पूरी प्रतिबद्धता से डबल इंजन सरकार ने काम किया.चेहरा देखकर नहीं बल्कि पात्रता से लाभ पहुचा-86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण माफ हुआ-22 लाख हेक्टेयर सिंचन की क्षमता बढ़ी.5 लाख युवाओं को नौकरी मिली.1.59 लाख करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान हुआ.60 लाख उद्यमियों को लोन उपलब्ध कराया-यूपी की बेरोजगारी डर 18 से मात्र 3 फीसदी बची है.