प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट सारण से /JDU के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय नें JDU के द्वारा चलाए जा रहे स्वैच्छिक सहयोग राशि दिया, बिहार वासियों और जिलावासियों से की अपील -बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, शराबबंदी और लड़कियों का शिक्षा को देखकर आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि बिहार में कितना विकास हुआ है.बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने जिले में जदयू पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान के तहत जिला संग्रह प्रभारी गुड्डू सिंह के समक्ष अपना योगदान चेक सौंपा। उन्होंने इस अभियान में मिल रही सफलता के लिए संग्रह प्रभारी को बधाई देते हुए कहा कि दल के मजबूती और विस्तार के लिए अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जिस लगन से और निष्ठा से बिहार की सेवा कर रहे हैं, JDU पार्टी के साथी उसी अनुरूप इस अभियान को ऐतिहासिक बनाने में समर्पित भाव से लगे रहे ।