प्रिया सिन्हा CIN ब्यूरो से /77वें विजय दिवस पर बोले रूसी राष्ट्रपति पुतिन – मातृभूमि के भविष्य की खातिर यूक्रेन से लड़ रहा हूं युद्ध. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि नाटो आक्रमण की तैयारी में था. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में शंकर हवाई को पश्चिमी देशों की नीतियों के खिलाफ जवाब करारा दिया. राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा कि रूस यूक्रेन में मातृभूमि की भविष्य के लिये युद्ध लड़ रहा हूं. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि नाटो और पश्चिमी देश क्रिमिया सहित रूस आक्रमण की तैयारी कर रहे थे.यूक्रेन पर हमला बेहद जरूरी हो गया था. रूसी सेना ने पश्चिमी देशों के खिलाफ सही समय पर हमला का फैसला किया. रूसी सेना ने विजय दिवस पर दक्षिणी यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियो पोल पर पूरी तरह से कब्जा करने के लिए सोमवार को अपने हमले तेज कर दिए. राष्ट्रपति पुतिन ने नाजी सैनिकों के खिलाफ रेड आर्मी की लड़ाई की तुलना यूक्रेन में रूसी सेना की कार्रवाई से की. राष्ट्रपति पुतिन ने जोर देकर कहा कि रूसी सेना की कार्रवाई से पश्चिमी देशों और नाटो वह खास तारीख संदेश गया. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देश और नाटो हमेशा रसिया को कमजोर करना चाहते हैं. रूसी सैनिक देश की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं.