प्रिया सिन्हा दिल्ली से / रेलवे मंत्रालय का बड़ा फैसला – रेलवे का टिकट निजी कर्मी बेचेंगे. रेलवे में संबंध टिकटों की बिक्री आउटसोर्स के जरिए करने का फैसला कर लिया. रेलवे बिना टिकट म्यूजिक कर्मचारियों के माध्यम से बेचेगा. इसके साथ जंक्शन पर भी स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए जाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे ने इसकी शुरुआत भी कर दी. रेलवे जंक्शन के टिकट काउंटर भी अब निजी हाथों में होंगे.