मनोज दुबे, लुधियाना : फोकल प्वाइंट फेस छह में डाइंग यूनिट वाले फैक्ट्रीयो पर ओअरण्डम सेल ब्रांच अधिकारियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ओआरएडम ब्रांच के एसडीओ कमल कुमार और जेई देविंदर सिंह ने फैक्ट्रीयो का चेकिंग करने पहुचे। जिसके बाद देखा गया कि डाइंग यूनिट का पानी सीटीपी में जा रही थी। जिसमे चेंकिग करने बाद उसे छोड़ दिया गया। इस दौरान एसडीओ और जेई ने बताया फोकल प्वाइंट में 67 डाइंग यूनिट वाले है। जिसमे सभी को नोटिस भेज दिया गया है। और उनकी ओर से जवाब भी आ चुका है। की वे डाइंग का सीटीपी लाइन में ही डालेंगे। इस दौरान निगम अधिकारियों ने बताया कि अगर इसके बावजूद भी डाइंग यूनिट वाले इस मामले को नजर अंदाज कर रहे है। तो उसके लिये हमारी टीम एक- एक डाइंग यूनिट में जाकर सर्वे कर रहे हैं। अगर कोई भी पकड़ा जाता है। तो उन पर कानूनी कार्रवाई जाएगी। और कनेक्शन भी काटी जाएगी।