प्रिया सिन्हा दिल्ली से / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “क्वाड “शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान रवाना. दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी. प्रधानमंत्री मोदी कई नेताओं से द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे. मोदी 24 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से सीधी बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा बेहद अहम है. जापान ने भारत मैं 5 साल में $42000 निवेश करने की घोषणा की थी. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जापान के 35 कंपनियों के सीईओ से सीधी बात करेंगे. सोमवार को भारतीय समय अनुसार भारत के लोगों से मिलेंगे तेरे 40,000 भारतीय जापान में रह रहे हैं. पीएम मोदी शिखर सम्मेलन से अलग ऑस्ट्रेलिया जापान अमेरिका के शीर्ष नेताओं से भी वार्ता करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वह बाइडेन के साथ वार्ता के दौरान अमेरिका के साथ अपने विभिन्न पहलुओं वाले द्विपक्षीय संबंधों को और सुधीर बढ़ाने की चर्चा करेंगे. भरत हमेशा कहता रहेगा और किसी भी तरह के जंग के खिलाफ है. ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री पहली बार क्वाड बैठक में होंगे शामिल.