प्रियंका की रिपोर्ट /पटना के फुलवारी शरीफ को आतंकवाद के नाम पर बदनाम करने के साजिश के खिलाफ प्रतिवाद मार्च इसापुर से निकाला गया. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा माले विधायक कामरेड गोपाल रविदास, एआइ पि एफ के नेता कामरेड गालीफ साहब छात्र संगठन आईसा के राष्टीय महा सचिव व पाली गंज विधायक कामरेड संदिप सौरभ योगेन्द्र यादव समरिन वानो अफ्सा जवी भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास साधु शरण प्रसाद सफिक भाई गोरख भाई देवी लाल पासवान सहित सैकरो लोग सामिल थे कामरेड शामिल हुए.