प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट -पटना से /CBSC द्वारा 10वीं की परीक्षा के घोषित रिजल्ट में “SHRI RAM CENTENNIAL SCHOOL” की आरोही सिंह ने 98 प्रतिशत अंक लाकर किया स्कूल टॉप किया ,सौम्या को 97-सृष्टि रॉय को 97 प्रतिशत अंक को आये है .केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दसवीं की परीक्षा के घोषित परिणामों के अनुसार पटना / श्री राम सेंटेनियल स्कूल पटना के आरोही सिंह ने 98 फीसदी लाकर किया स्कूल टॉप करने पर छात्राओं में खुशी है.सौम्या को 97-सृष्टि रॉय को 97फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है.SRCS की दसवीं क्लास की 100% छात्राएं पास हो गई. श्री राम सेंटेनियल स्कूल जगनपुरा की प्रधानाचार्य स्मिता जोशी के अनुसार इस परीक्षा में हमारी छात्राओं ने 100 फीसदी सफलता प्राप्त की है. मेघना रंजन ने 96फीसदी वही -स्वाधीनता सिंह ने 95प्रतिशत अंक प्राप्त की है. स्कूल की प्रधानाचार्य स्मिता जोशी ने कहा कि बच्चियों के लिए रिजल्ट का दिन इंतजार का दिन होता है,SRCS की बच्चियों ने बेहतर रिजल्ट देकर SRCS का नाम रोशन किया है. प्राचार्य स्मिता जोशी ने सभी बच्चियों और शिक्षिकाओं को बधाई दी, SRCS के निर्देशक अरुण कुमार सिंह, निदेशक सुनील कुमार सिंह, प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने शिक्षिका और शिक्षकों के शिक्षण कार्य और उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया.