सन्नी मिश्रा की रिपोर्ट /JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने विपक्ष को दिया जवाब -BJP प्रत्येक सवाल JDU भी 243 सीटों पर तैयारी कर सकती है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ कर दिया भाजपा की तैयारी पर क्यों सवाल उठाए जा रहे हैं. क्या जनता दल यूनाइटेड के हर जिला में जो 43 सीटों पर संगठन को किया मजबूत नहीं किया जाएगा. जीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जदयू का मतलब नीतीश कुमार और नितीश कुमार JDU के एकमात्र सर्वमान्य नेता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पीएम पद के लिए बिहार में अभी वर्तमान में कोई वैकेंसी नहीं है. एक दूसरों के नारे लगा देने से कोई सीएम थोड़े बन जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 56 चैनल से लंबे संघर्ष के बाद इस पार्टी का निर्माण किया है. प्रदेश में एनडीए की मजबूती के जुड़े सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि कोई तराजू थोड़े ही हैं की तोल कर बता दो कि क्या कमजोरी और क्या मजबूती है . जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह साफ कर दिया एनडीए में सब सही इसे तोलने का कोई तराजू नहीं.