CIN ब्यूरो /भारत में भी कट्टरता को बढ़ावा दे रहा था जवाहिरी, हिजाब विवाद पर बेतुका बयान भी दिया था. अमेरिका ने मार गिराया. जवाहिरी ने अप्रैल में भारत के हिजाबी बात पर बेतुका बयान दिया था. कश्मीरी नागरिकों को भी समय-समय पर उसका तथा भारत के लिए बड़ा खतरा बनने का प्रयास कर रहा था. अमेरिकी हमले में दो बार बच निकला था जवाहिरी. अमेरिका ने अपने सबसे बड़े दुश्मन अलकायदा सरगना जवाहरी को काबुल में ड्रोन से मार गिराया. प्रमुख मीडिया समाचार पत्रों का कहना था कि 1 साल से जवाहिरी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में परिवार के साथ छिपकर रह रहा था. सूत्रों के अनुसार भारतीय अधिकारियों का मानना है कि जवाहिरी का मारा जाना भारत के अलकायदा समर्थक और सहयोगियों के लिए बड़ा झटका हो सकता है. तालिबान पर जो हैरी को काबू में बना दिए जाने के बाद भारत ने भी चिंता बताई थी. जवाहिरी भारत में कटता को बढ़ावा दे रहा था बल्कि कश्मीर में आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति भी कर रहा था. जवाहिरी सर्जन था. अलकायदा प्रमुख जो हरि कजन मिस्र की राजधानी काहिरा में एक संपन्न परिवार में हुआ था. 1992 में इस्लामिक जिहाद की कमान अपने हाथों में ले ली. 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हमले के पीछे जो हैरी का दिमाग ही माना जाता है और जब ओसामा मारा गया तो वह अलकायदा का प्रमुख बना. जवाहिरी का मारा जाना अमेरिका के सबसे बड़ी उपलब्धि है. 9/11 हमले के पीड़ित परिजनों ने जताई खुशी.