प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान.आज संस्थान में सिलाई केंद्र में विभिन्न जो टॉपर है उनको प्रशस्ति पत्र बांटा और हर समाज की लड़कियां आगे बढ़ रही हैं हर लड़की के हाथ में हुनर हो हमारी यह सोच है नरेंद्र मोदी सरकार की एक कोशिश है कि देश को आम आदमी में हुनर होना चाहिए.भारत जोड़ो यात्रा में बिहार में भी अब तैयारियां शुरू हो गई.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी को भी कहीं आने और जाने में रोक नहीं है.राहुल गांधी को हिमाचल और गुजरात से इतनी परेशानी क्यों है.जिस जगह पर चुनाव हो रहा है वहां राहुल गांधी नमस्ते कर रहे हैं वहां नहीं जा रहे हैं.कॉन्ग्रेस यूनिफॉर्म सिविल कोड को चुनावी एजेंडा बता रही है.पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी हम लोग गोपालगंज जीते हैं अब फोड़ने की बारी है मोकामा में बड़े सरकार नहीं जीते छोटे सरकार जीते हैं गोपालगंज में कमल खिलने से रोक नहीं सके.कुढ़नी में राजद डर गया लड़ने से.भारी बहुमत से बीजेपी जीतेगी.यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा हम किसी एक धर्म का कानून दूसरे धर्म पर नहीं थोप रहे हैं.रवि शंकर प्रसाद* – बिहार में सरकार कैसे चल रही है बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अपने क्रोध के कारण अपने गांव में बैठे हैं.बिहार में यह कैसा सुशासन है जहां लगातार हत्याएं हो रही हैं खौफ का माहौल बन रहा है.नीतीश कुमार से एक सवाल है चले थे विपक्षी पार्टियों को जोड़ना क्या हिमाचल में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जोड़ पाए.नितीश बाबू राजनीतिक छलावा बंद करिए आप से ना कोई जुड़ेगा ना कोई टूटेगा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है.