कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित पतंजलि वेलनेस के प्रभारी डॉ नितेश कुमार के अनुसार प्रकृति से बड़ा चिकित्सा इस दुनिया मे कोई नही है. हमारे खान पान रहन सहन में बदलाव का ही रूप है कि नए और विकराल रूप से बीमारियों का बढ़ना.18 नवमर को पूरे देश राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया जाता वही मुख्य रूप से कार्यक्रम पतंजलि वेलनेस पटना में मनाया गया जिमसें सैकड़ो लोगो को निशुल्क रूप से जांच सह चिकित्सा उपलब्ध कराया गया,कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः योग एवं यज्ञ से किया गया जिसके बाद लोगो को रोग अनुसार योग यहां के प्रशिक्षित योगाचार्य द्वारा कराया गया,उसके पश्चात पतंजलि वेलनेस प्रभारी डॉ नितेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो रोगियों को नेचुरोपैथी की विभिन एवं रोग अनुसार थैरपी दिया गया जिसमे मुख्यत डियाबिटीज, उच्च रक्तचाप, कमर दर्द घुटना दर्द गठिया इत्यादि का इलाज हुआ.