कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान-भीमराव अंबेडकर की की पुण्यतिथि पर.संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर थे.भीमराव अंबेडकर के प्रति हमारे मन में बहुत बड़ा भाव है.गरीब को पढ़ने का मौका इन्होंने संविधान के माध्यम से दिया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान कटिहार जाने.गंगा नदी के बहाव के कारण कटिहार का कुछ इलाका का कटा हुआ है.उसके बचाव के लिए कैसे काम होगा उसका निरीक्षण करने के लिए जा रहे हैं.लालू यादव की सेहत की जानकारी हमने फोन करके ली है.तेजस्वी प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव के डॉक्टर और परिवार के सदस्यों से हमारी बात हुई है.लालू प्रसाद यादव की सेहत बहुत अच्छी है.2 राज्यों के चुनाव पर एग्जिट पोल मैं बीजेपी की सरकार आने के बात पर मुख्यमंत्री ने कहा जनता मालिक है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने को कुढ़नी के चुनाव परिणाम पर कहा जनता मालिक है जो अपना फैसला देगी हमें स्वीकार होगा हम इस पर कभी नहीं बोलते हैं.