CIN पटना–जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे पर बोला हमला.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ओछी बयानबाजी करने से यह प्रतीत होता है कि उनकी।मानसिक हालात ठीक नही है उनको अब राजनीति से सन्यासः ले लेनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने सीएम नीतीश को नपुंशक बताया था जिसके बाद जदयू नेता हमलावर है.चौबे की ज्यादा उम्र बढ़ने से अश्वनी चौबे की हालत ठीक नही है उनको अब राजनीति से अलग हो जानी चाहिए और इलाज करानी चाहिये.