निखिल की रिपोर्ट /लातेहार जिला के महुआडाड प्रखण्ड में भाजपा के द्वारा आज अटल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप्रजव्वलित कर मंडल अध्यक्ष शंभु प्रसाद के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेय जयंती मनाई गई ,मंडल अध्यक्ष शंभु प्रसाद ने कहा कि उनको नमन हम लोग करते हैं और सुशासन दिवस के रूप में अटल जी की जयंती हम लोग मनाते हैं और बहुत ही अद्भुत संजोग है ,आज प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी की मन की बात भी आज ही के दिन पड़ा है इसके लिए जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा है लोकल फोर होकर सहीत यहां पर्यटन स्थल है उस पर्यटन को बढ़ावा देने से जो रोजगार का सृजन होगा और जो पहले जो बीमारियां हुआ करती थी उस पर कैसे हम लोग सब लडे उस पर विजय प्राप्त की उसके बारे में उन्होंने बताया और साथ में जो देश और दुनिया में हम लोग देख रहे कोविड-19 से भी बचने के लिए जो को भी प्रोटोकॉल है वह तमाम भारतीय लोगों को उन्होंने अपने मन की बात के द्वारा संदेश दिया है जो हम लोगों से बचें और इस देश को कैसे आगे ले जा सकते हो के दिशा में हम लोग निरंतर कार्य करते रहे।।आनन्द किशोर नाथ शाह ने कहा कि जो है वह सबसे पहले तो हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का मन की बात का कार्यक्रम था और सबसे अच्छी बात यह है कि आज के दिन ही हमारे अटल बिहारी वाजपेई जी का सुशासन दिवस के रूप में जयंती मनाया जा रहा है और जैसा कि हमारी अटल बिहारी वाजपेई जी का सपना था कि भारतीय मुद्रा है और सब देशों में भी और इस रूप में हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा कार्यक्रम हो रही है ,मंडल कार्यालय में सभी लोगों के बीच अटल बिहारी वाजपेय के जयन्ती पर लडडू बांटी गई और ख़ुशी मनायी गयी कार्यक्रम में मुख्य रूप से केश्वर प्रसाद जयसवाल, कैलाश प्रसाद, विष्णु प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, महामंत्री अखिलेश उर्फ यमुना प्रसाद, सुनिल कुमार जयसवाल, उपाध्यक्ष मोहन यादव, मंत्री सिम्पल कुमार, नितिस कुमार, शकिल खान, ताज खान, तैयब अंसारी, नागेश मुण्डा, सतीश कुमार समेत दर्जनो कार्याक्रता मौजूद थे