कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट पटना से /तमिलनाडु मामले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा टीम अभी गई है जब आएगी और जो बातें कहीं उसके आधार पर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी।तेजस्वी ने कहा हमने तो विधानसभा में कहा था पूर्व में डीजीपी का जो बयान था वहां का पढ़ के सुना दिया था और यह भी विपक्ष को कहा था अगर कोई इसके अलावा बात होगी तो सरकार जो है इसको तो टॉलरेट नहीं करेंगे चाहे यहां की सरकारें हैं वहां की सरकार हो तो जो बातें होती थी हमने बोला भी था कोई डिटेल होगा तो हमको उपलब्ध करा दीजिए विजय चौधरी ने भी कहा था और माननीय मुख्यमंत्री ने इसको देखते हुए टीम भेज भी दिया है हम लोग tv में देख रहे हैं मजदूरों का जो बयान है वही तेजस्वी ने कहा कि तमिलनाडु के बीजेपी प्रदेश ने इस तरह की घटना से इनकार किया है हालांकि फिर भी कौन क्या बोलता है नहीं बोलता है इससे हम लोगों को मतलब नहीं है लेकिन जो सच्चाई क्या है सच्चाई को पता करते हुए हम सभी लोग जो हैं हमारी सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी ने टीम को भेजा जब सच्चाई सामने आ जाएगी तो अग्रसर कार्रवाई की जाएगी और साथ ही साथ हम लोगों की सरकार की बात करने का यह फल निकला कि जो भी मजदूर जो डरे हुए हैं वह 2 जिलों का जिलाधिकारी उन्होंने नंबर उपलब्ध करा रखे हैं कोई भी अगर कहीं फंसा है तो तुरन्त उस नंबर पर कॉल करके जो अपनी बात को रख सकता सरकार की कार्रवाई करें कोई कहीं भी आ जा सकता है।