कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा यह कहे जाने पर कि “भारतीय जनता पार्टी बड़का झूठा पार्टी” है ,इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि “जदयू सत्य हरिश्चंद्र की जमात की पार्टी है ,इसमें सिर्फ सच्चे लोग हैं और उसके नेता नीतीश कुमार जी हैं, शायद नीतीश कुमार यह भूल गए हैं लेकिन नीतीश कुमार ने किया क्या कसमें खाई थी ?क्या-क्या वादे किए थे? और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के पेट के दांत गिन रहे थे, और कहा था कि जब तक पेट का दर्द नहीं उखाड़ लेंगे तब तक जदयू में नहीं जाएंगे, उन्होंने कसमें खाई थी कि वह राष्ट्रीय जनता दल से कभी नहीं मिलेंगे वह मुंगेर के धरती पर जनता के सामने कसमें खाई थी, जब भाजपा साथ थी तो मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे कई संस्थान बने ,आज क्यों रुक गया है यह सब ? उस समय टू लेन ,फोर लेन रोड,बड़े बड़े पुल पुलिया का निर्माण हुआ ,लेकिन आज सब बंद है, जनता सब देख रही है और अमर्यादित भाषा बोलने वाले को जनता सबक सिखाएगी, जीरो टॉलरेंस नीति बात करने वाले भ्रष्टाचार पर चुप क्यों रहते हैं?”” ना बचाते हैं ना फंसाते हैं” कहने वाले, लखीसराय मुंगेर में माफियाओं के साथ कौन मिले हुए हैं इसके बारे में क्यों नहीं बात करते हैं?