सारण ब्यूरो /उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसुलपुर टिकुलिया टोला में एम डी एम के सम्बन्ध में स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीण एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाए के साथ एम डी एम भोजन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई बैठक। आपको बतादे कि 18 मई 2023 को एम डी एम भोजन में छीपकिली मिली जिस भोजन खाने से लगभग 26 बच्चे बीमार हो गए जिनका इलाज समय रहते छपरा सदर अस्पताल में चलाया गया। जिससे सभी बच्चों की जान बच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह गड़खा विधायक सुरेंद्र राम ने 19 मई को विद्यालय पहुंचे । और शिक्षको को आदेश दिया कि एम डी एम की जांच कर और साथ ही अभिभावकों से भी सहमति के बाद बच्चों को एम डी एम खिलाने का आदेश दिया लेकिन सभी बातों को ताख पर रखते हुए प्रधानाध्यापिका सुमन कुमारी ने अपने मनमानी तरीके से बच्चों को भोजन कराने लगी जिसकी सुचना स्थानीय लोगों को जब मिली तो अपने जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर विद्यालय पहुंचे । और एम डी एम बंद कर जांच कराने को लेकर शिक्षको एवं जनप्रतिनिधियों ग्रामीण के साथ एक बैठक की। जिसमे डुमरी मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह बी डी सी कृष्णा यादव सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सतेन्द्र चौरसिया जलालपुर बी डी सी हरेश राय डुमरी पुर्व उपमुखिया जितेन्द्र सिंह उर्फ जितन सिंह सनोज साह वार्ड -२ सह विद्यालय अध्यक्ष अखिलेश राय सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।