निखिल दुबे की रिपोर्ट /कटिहार मामले पर महागठबंधन के दल सरकार पर सवाल क़र रहे.. प्रशासनिक चूक है.. इसपर सरकार को प्रशासन के खिलाफ कायवाही करनी चाहिए.jdu प्रदेश उमेश कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन में अधिकृत लोग है केवल उनकी बातो पर गौर किया जाता है.. उसके अलावे किसी कि बातो पर हम ध्यान नहीं देते.सहयोगी दलों में जो अधिकृत लोग हैं.उनके बात का हम नोटिस लेते हैं जो अधिकृत नहीं है उनके बाद का नोटिस नहीं लेते हैं.उमेश कुशवाहा ने कहा कि गिरिराज सिंह के बात का हम कोई नोटिस नहीं लेते आज देश की क्या स्थिति है प्रधानमंत्री ने क्या किया यह जवाब देंमहंगाई बेरोजगारी चरम पर है इसका जवाब दीजिए. भाजपा हताश हो चुकी है बेचैन हो चुकी है. नेता का जो संकल्प है कि भाजपा हटाओ देश बचाओ इससे वह बेचैन हो चुके हैं.पार्टी के द्वारा जो पोस्टर लगाए गए हैं उस पर उन्होंने कहा कार्यक्रम तैयार किया गया है जिनमें लोगों के बीच सरकार के द्वारा जो काम किया गया है नीतीश कुमार जो काम किया गया है 6 अगस्त से इसकी शुरुआत की जाएगी 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती के दिन इसकी समापन किया जाएगा. अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के द्वारा जो कार्यक्रम लाया गया है इसकी शुरुआत 15 अगस्त से होगी पार्टी अति पिछड़ा अनुसूचित जाति जनजाति के पीछे जाएगी नीतीश कुमार और सरकार के कामों को देखेगी और 2024 को लेकर यह पूरी तैयारियां की जा रही है.