शैलेश तिवारी की रिपोर्ट /समाज के हर छेत्र से प्रतिभागयों को रैंप मे अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया पिंक रोजेस एंटरटेनमेंट। रबिबार के श्याम ठाकुरपुकुर के एस के गार्डन एंड रिसोर्ट में एच .के मिस्टर मिस मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सीजन -5 का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न हुआ। हर साल की भाति इस साल भी देश के विभिन्न हिस्सों असम, त्रिपुरा,महाराष्ट्र, पंजाब, झारखंड समेत कई राज्यों से प्रतिभागी अपना टैलेंट दिखाया। इसके अलावा नेपाल तथा बांग्लादेश से भी कई लोग का कार्यक्रम में शिरकत करें। इस बार टैलेन्ट शो में कुल 44 प्रतिभागयों ने भाग लिया जिनमे से 5 प्रतिभागियों ने झारखंड से अपनी जगह बनाई। इस टैलेन्ट शो का मुख्यआयोजक मिसेज एशिया विनर, इंटरनेशनल मॉडल,एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविस्ट ओर पिंक रोजेस एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर और ऑगेर्नाइजर हिना कौशर। इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि ये शो सिर्फ आम युवाओं को ही मंच नहीं देता है बल्कि ऐसे युवक युवती जो आर्थिक रूप से सक्षम नही हैं या जो स्पेशल ऐबल्ड हैं उन्हें भी फैशन रनवे रैंप वॉक करने का अवसर दिया जाता है। और ऐसेलोगों के लिए बिल्कुल निशुल्कव्यवस्था की जाती है। आज के इस शो के मुख्य अतिथि के रूप में एक्टर वरुण जोशी, एक्टर अभांश कुमार, पंजाबी एक्टर राज अरोरा नेपाल के आभा अनुपमा,झारखण्ड केचंदन मिश्रा, शामिल रहे।एच . के. मिस्टर . मिस . मिसेज . इंडिया इंटरनेशनल ’2023, सीजन -5, के विजेता हैं।(मिस कैटेगरी में) -अंतरा पांजा , प्रथम रनर अप सुमिता टुडू , द्वितीय रनर अप-सहेली गांगुली (मिसेज कैटेगरी के विजेता रहीं): सोमा तेघोरिया, प्रथम रनर अप-शालिनी भट्टाचार्य, द्वितीय रनर अप- संदीपिका रॉय ।स्पार्कलिंग स्टार किड्स-2023 के विजेता रहे-सोनू श्री मंडल, प्रथम रनर अप-आइसा पॉल -द्वितीय रनर अप-अनन्याश्री।