प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /महागठबंधन सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी और राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव जी ने महंगाई के दौड़ में कार्य करने वाले विकास मित्र/शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक , तालिमी मरकज के लोगों आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए बिगत कई महीनों पूर्व से मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान कार्य क्रम चलाते हुए उदय कुमार मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सरकार पटना जमुई लोकसभा ने सभी अनुबंधकर्मियो के मानदेय वृद्धि कि मांग विधानसभा सत्र और कार्य क्रम के माध्यम से जमुई लोकसभा अंतर्गत क्षेत्र से किया सो आज मांग को पूरा कर महागठबंधन सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने अनुबंधनकर्मियो के साथ साथ उनके परिवारों के चेहरे पर मुस्कान खुशियां उत्साह हर्षोल्लास पर्व के पूर्व और चुनाव से पूर्व मानदेय वृद्धि कर गरीब गुरवो और मुसहर भुइयां परिवार संघ और शोषित वंचित समाज को स्वाभिमान की जिन्दगी जीने योग मानदेय वृद्धि किए इसके लिए मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संचालक उदय कुमार मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सरकार पटना जमुई लोकसभा के कार्यकर्ताओं कि ओर से महागठबंधन सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी और राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव जी को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाए इस कार्य से महागठबंधन सरकार जनिमी स्तर पर काफ़ी मजबूती प्रदान होगी इसके लिए मुसहर भुइयां परिवार संघ और शोषित वंचित समाज की ओर से महागठबंधन सरकार को कोटि कोटि प्रणाम और बहुत बहुत बधाई हो.इस कार्य क्रम और मानदेय वृद्धि के लिए अर्जुन मांझी बिलतू,मांझी सच्चितानंद मांझी योगेंद्र मांझी लोकनाथ मांझी प्रकाश मांझी भोला मंझी गिनी मंझी दशरथ मंझी सरीफ मंझी मंटू मांझी सागर मांझी इत्यादि सैकड़ों मुसहर भुइयां परिवार संघ और शोषित वंचित समाज ने महागठबंधन सरकार को कोटि कोटि बधाई दिया.