CIN /बिहार सहित बेगूसराय के माहौल को खराब करने की साजिश चल रही है उसमें एक बड़े नेता का भूमिका नजर आता है ।आखिर क्या कारण है कि जब-जब ऐसे माहौल बनते हैं तो वह नेता बेगूसराय पहुंच जाते हैं और नफरत तथा एजेन्डे की राजनीति शुरू कर देते हैं , यह जांच का विषय है?साथ ही प्रशासन जांच कर रही है कि इस तरह के माहौल खराब करने में किनकी भूमिका है और कौन इस तरह की साजिश में शामिल है। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितने बड़े रसूखदार क्यों ना हो ।क्योंकि बिहार में अब नफरत की राजनीति नहीं नौकरी और रोजगार की बातें हो रही है और नौजवान अब नफरत से निकलकर रोजगार परक सोच की ओर आगे बढ़ रहा है ।जिस कारण नफरत और माहौल खराब करने वाले लोगों में बेचैनी है और इसी बेचैनी में इस तरह का कहीं ना कहीं साजिश किया जा रहा है , जल्द ही इस मामले को बेनकाब किया जाएगा और इसमें जो भी लिप्त होंगे उनको सजा दी जाएगी।