प्रिया सिन्हा -CIN दिल्ली / “मन की बात” में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- खरीदारी में स्थानीय उत्पादों को तरजीह दें, बुनकरों और किसानों को मिलता है लाभ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बिक्री का लाभ पूर्ण करो और शिल्प कारीगरों किसने और आयुर्वेदिक पौधे लगाने वाले और कुटीर उद्योगों को मिलता है. इसे होकर का लोकल अभियान की ताकत बताते हुए देशवासियों से आग्रह किया कि वह भी पर्यटन पर जाए और वहां के स्थानीय उत्पादों को कर दें. आगामी त्यौहार पर मोदी ने लोगों को नहीं खरीदारी में आसानी उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया में विनिर्माण का बड़ा केंद्र बन रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृत कलश यात्रा से देश भर में जमा की गई मिट्टी दिल्ली पहुंचने लगी है. इस मिट्टी को एक विशालभारत कलश में रखा जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में तमिल लेखक शिव शंकरी का जिक्र किया जिन्होंने साहित्य से देश को धागे में पिरोने की परियोजना का वकार दिया है.