Kaushlendra Pandey /ऐतिहासिक-CM. नीतीश के राज्य के 35 जिलों में 120000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए, 2 माह में 1लाख 20 हजार शिक्षकों की और होगी भर्ती. नियुक्ति पत्र देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश का पहला राज्य है बिहार. इस तरह से सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियोजित शिक्षकों के लिए भी की घोषणा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षक भी बनेंगे राज्य कर्मी. नियोजित शिक्षकों का सरकारी कारण. इसके लिए उनको एक मामूली परीक्षा पास करनी होगी. ऐसा करने के साथी वे हो जाएंगे राज्य कर्मी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 14 राज्यों के लोगों का शिक्षकों में हुआ है चयन. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि जैन प्रक्रिया में 88 फ़ीसदी बिहार के लोग हैं जबकि 12 फ़ीसदी उन राज्यों के लोग शामिल हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा किया गर्भ का बात है कि कर्नाटक गुजरात महाराष्ट्र असम बंगाल पंजाब मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा यूपी झारखंड दिल्ली के लोग शिक्षक बनने बिहार आए हैं.