CIN /जमुई लोकसभा अंतर्गत शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखण्ड के वीमाबंध पंचायत के कमलपुर महादलित टोला में मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक श्री उदय कुमार मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सरकार पटना जमुई लोकसभा के तहत कार्य क्रम प्राथमिक विद्यालय कमलपुर में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि श्री उदय कुमार मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सरकार पटना हुए कार्य क्रम कि अध्यक्षता लोक नाथ मांझी और संचालन बिल्ट्टू मांझी ने किया इस कार्य कर्म में श्री उदय कुमार मांझी ने कहा कि महिलाओं को जनसंख्या नियंत्रण हेतु जागृत करते हुए कहा कि अपने अपने स्वास्थ पर पहले ध्यान देना चाहिए खास कर जब महिला लोग गर्भस्था के समय आयरन पौष्टि आहार टेकंस सुई इत्यादि सामग्री का ग्रहण और सेवन करते रहने से स्वास्थ ठीक ठाक रहता है और उन्होंने बेटा बेटी दोनों को पढ़ने के लिए उनके माता पिता को प्रेरित किया और नारा दिए कि आधी रोटी खाएंगे बेटा बेटियों को पढ़ाएंगे मूर्ख रहना पाप है और अनपढ़ रहना पाप है अभी जो जंग छिड़ा हुआ कि dr भीम राव अम्बेडकर जी का दिया हुआ संविधान खतरे में है लोकतंत्र खतरे में है मौलिक अधिकार खतरे में है इसे बचाने कि लड़ाई महागठबंधन सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी तेज प्रताप यादव जी और राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव जी इस लड़ाई को लड़ा जा रहा है लोकतंत्र बचाओ आंदोलन चल रहा है N D A और भाजपा के लोग लोकतंत्र और संविधान मिटाओ कि के साथ लड़ रहे हैं इसलिए उदय कुमार मांझी ने कहा कि हमसभी को महागठबंधन सरकार के साथ रहेंगे और महागठबंधन सरकार के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करें dr धीरज dr प्रमोद जी ने भी स्वास्थ शिविर में महिलाओं और पुरुषों को अपने अपने बेटा बेटियों के साथ साथ अपने अपने स्वास्थ पर ध्यान रखते हुए जनसंख्या नियंत्रण रखने कि भी बात कहा इस कार्य कर्म में बिल्टू मांझी राजकुमार पासवान अर्जुन मांझी सच्चितानंद मांझी योगेंद्र यादव जी बबलू यादव लालजीत यादव मंटू मांझी सागर मांझी साहेब मांझी उमाशंकर जी अरविंद रविदास मोहन तांती तल्लू देवी प्रकाश मांझी मोहन तांती बाबा अनुरुद्ध चौधरी संतोष मांझी गरीब मांझी इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए.