पटना ब्यूरो । बिहार की राजधानी पटना ने एक अनूठे कार्यक्रम की तैयारी कर ली है। यह तैयारी है बिहार में हुए अब तक के विकास कार्यों की जानकारी देने की। होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और सोशल मीडिया पर भले ही प्रचार- प्रसार ने जोर पकड़ ली है। लेकिन इसे धरातल पर उतारने के लिए ‘ड्रोन’ एक सशक्त माध्यम है, जिसका प्रयोग अब होने जा रहा है। जी हां, देश में अब तक हुए विकास कार्यों का लेखा जोखा ड्रोन बताएगा। इसके लिए मुकम्मल तैयारियां कर ली गयी है।समस्त बिहारवासी मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखने को इच्छुक हैं। मोदी जी के द्वारा महिलाओ के उत्थान के कार्यों के कारण महिलाओं में मोदी जी काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। पिछले 10 वर्षो मे मोदी जी ने बिहार की बुनियादी ढांचे को बदल कर रख दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों ने बिहार के हर वर्ग को प्रभावित किया है।प्रधानमंत्री मोदी जी और बिहारवासियो के बीच इस प्यार और सम्मान को दर्शाने के लिए ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पटना स्थित मैंरीन ड्राइव पर प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में अब तक हुए विकास कार्यों का प्रदर्शन किया जायगा। इस कार्यक्रम के द्वारा बिहार के गौरवपूर्ण इतिहस को भी दर्शाया जायगा।कल 23 मई सायं 6:15 बजे से पटना के मैंरीन ड्राइव पर भव्य ड्रोन शो का आयोजन होगा जो 26 मई तक प्रतिदिन सायं 6:15 बजे होगा। इस प्रस्तुति में ड्रोन से आसमान में 200 फीट की ऊंचाई पर लगभग 300 मीटर की चौड़ाई में दिखाई जायेगी विविध कलाकृतियां जो पटना के लोगों का मन मोहित करेंगी।इस ड्रोन शो में 1000 स्मॉल नेनो केटेगरी ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है, जो पूर्ण रूप से भारत की कंपनी ने डिजाइन और मेनुफेक्चर किया है। प्रत्येक ड्रोन का वजन लगभग 250 ग्राम है। यह ड्रोन शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की आधुनिक चुनाव प्रचार के अनूठे अंदाज को प्रस्तुत करता है। 26 मई तक मरीन ड्राइव आने वाले सभी दर्शक इस ड्रोन शो के साक्षी बनेंगे ।