स्वदेशी जागरण मंच दक्षिण बिहार,,, स्वदेशी जागरण मंच दक्षिण बिहार एवं स्वावलंबी भारत अभियान दक्षिण बिहार का प्रांतीय विचार वर्ग दो दिवसीय जहानाबाद की धरती प्रज्ञा भारती विद्यालय में 3 अगस्त से प्रारंभ हुआ, दक्षिण बिहार के 17 जिले से कुल 50 प्रतिनिधि विचार वर्ग में शामिल हुए, जहानाबाद के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चर कर इसमें हिस्सा लिया, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय चिंतक माननीय श्री अरुण ओझा श्री अजय उपाध्याय क्षेत्र संगठन श्री अमरेंद्र सिंह क्षेत्र संयोजक श्री दिलीप निराला राष्ट्रीय आर्थिक चिंतक इंजीनियर सुनील सिंह के द्वारा दीप प्रजनन किया गया, सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ उसके बाद स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री यदुनंदन प्रसाद के द्वारा स्वदेशी गीत प्रस्तुत किया गया, प्रांतीय विचार वर्ग में आर्थिक समूह लघु उद्योग भारती स्वदेशी जागरण मंच अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भारतीय मजदूर संघ भारतीय किसान संघ सक्षम भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण बिहार के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, उद्घाटन सत्र में स्वदेशी के मार्गदर्शक श्री अरुण ओझा जी के द्वारा स्वदेशी जागरण की विकास यात्रा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया, स्वदेशी जन-जन का विषय रहा है आर्थिक आजादी का दूसरा अस्त्र स्वदेशी जागरण मंच को कहा जाता है ऐसा सभी चिंतक वक्ताओं ने कहा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जहानाबाद के विभाग संचालक श्री अजीत कुमार ने द्वितीय सत्र की अध्यक्षता करते हुए स्वदेशी भाव स्वदेशी वस्तु स्वदेशी विचार पर विस्तृत विचार व्यक्त किया, लघु उद्योग भारती के मंत्री सुमन शहर के द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान पर एक विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत किया गया, क्षेत्र संयोजक श्री अमरेंद्र सिंह ने स्वावलंबी भारत अभियान के प्रारंभ कल से लेकर वर्तमान तक की गतिविधियों का चर्चा किया और उनका कहना था कि भारत आर्थिक रूप से स्वावलंबी तभी बनेगा जब नौकरी के जगह रोजगार और को प्रमुख मुद्दा इस देश में बनाया जाएगा , धन्यवाद। डॉ संजीव कुमार सिंह समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान सह सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच दक्षिण बिहार.