Kaushlendra Pandey -CIN / प्रशांत किशोर का मास्टर स्ट्रोक – लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह को बनाया तरारी से जन सुराज का प्रत्याशी. कृषक पृष्ठभूमि से आने वाले 70 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह वाइस चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ के पद पर भी रह चुके हैं. प्रशांत किशोर ने बड़ा मास्टर स्टॉक चलते हुए तरारी उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं आने वाले क्या एसके सिंह तरारी में सफल होंगे बाद देखने वाली बात होगी. सौर व पराक्रम से अति विशिष्ट सेवा मेडल और उत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित होकर तरारी से अपना किस्मत आजमाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह क्या सफल हो पाएंगे. प्रशांत किशोर का मास्टर स्टॉक कहां जा रहा है लेकिन आने वाले समय में देखने वाली बात होगी कि कितना राजनीतिक हासिल कर पाते हैं प्रशांत किशोर. लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह तरारी के मूल निवासी हैं. लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह भी पूरे जोश में दिखे टिकट मिलने के बाद और जीत का दावा किया. प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि अति शीघ्र तीन और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी जिसमें रामगढ़ बेलागंज इमामगंज शामिल है.