प्रिया की रिपोर्ट /फुलवारी विधानसभा क्षेत्र पटना अन्तर्गत चाकमूस बघाटोला और धनुकी गांव में बैठक कर फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री अरुण कुमार सिंह सह राजद जिला उपाध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष श्रवण यादव ज़िला महासचिव श्री हरिनारायण यादव पंचायत अध्यक्ष मुन्ना जी राजकिशोर जी पिंटू जी संतोष जी जगत धीरेन्द्र प्रसाद चंद्रवंशी जी सुधीर पासवान जी नवलेश कुमार जी इत्यादि सभी पंचायत अध्यक्ष को मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक श्री उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सरकार पटना के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में दिवाल घड़ी दें कर और माला पहना कर सभी को सम्मानित किया गया श्री उदय मांझी ने कहा कि राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव जी और राजद नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी और राजद पाटलिपुत्र सांसद डॉ मीसा दीदी जी राज्यसभा सांसद संजय यादव जी और पूर्व मंत्री श्री तेजप्रताप यादव जी के दिशानिर्देश पर फुलवारी विधानसभा क्षेत्र पटना के सभी दलित वस्तियों में तेजस्वी सरकार बनाने पर घर घर सिलेंडर घर घर 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फिरी 400 रु से बढ़ा कर 1500रु और मां बहन मान योजना के तहत 2500 रुपए बेरोजगारों को रोजगार युवा युवतियों को नौकरी देने का घोषणा किए हैं इस लिए इन बार तेजस्वी सरकार इस बार तेजस्वी सरकार.
