प्रिया की रिपोर्ट /आज दिनांक 18 फरवरी 2025 को पटना अतिथि गृह में मुसहर भुइयां समुदाय कि प्रदेश स्तर की अहम बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक श्री उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सरकार पटना ने किए कार्यक्रम का संचालन दीपक मांझी राजद जिलाध्यक्ष एसी/st और जिला परिषद सदस्य ने किया इस बैठक में पूर्व सांसद गया राजेश मांझी वर्तमान विधायक श्री रामवृक्ष सदा जी पुर्व विधायक समता देवी पूर्व विधायक भूपेंद्र ऋषिदेव राजद नेत्री दुखनी देवी दरभंगा गणेश भारती रौशन मांझी राष्ट्रीय अध्यक्ष rsp अरुण मुसहर सदन मोहन मांझी सौरव मांझी संतोष मांझी मुन्ना मांझी वार्ड पार्षद देवशरण मांझी भगीरथ मांझी इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए श्री उदय मांझी ने कहा कि इस कार्यक्रम में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 27 फरवरी 2025 को बैठक पुनः होगी लेकिन सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पटना के मिलर उच्च विद्यालय के मैदान पटना में मुसहर भुइयां संविधान बचाओ रैली किया जाएगा जिसमें बिहार के सभी 38 जिलों से मुसहर भुइयां समुदाय के लोग उपस्थित रहेंगे और राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव जी और नेता प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी राज्य सभा सांसद संजय यादव जी पूर्व मंत्री श्री तेजप्रताप यादव जी और पाटलिपुत्र सांसद डॉ मीसा दीदी जी के सभी जिन्नों को पुनः मुसहर भुइयां संविधान बचाओ रैली करा कर सभी बिछुड़ा जिन्नों को एक जुट करेंगे और तेजस्वी सरकार बनाने का खूंटा मजबूत कर गाढ़ेगें.
